ऋषिकेश, 11 अगस्त। छिद्दरवाला स्थित साईं बाबा इंटरनेशनल स्कूल में इन्वेस्टिचर सेरेमनी मनाई गई। इस दौरान शिक्षा सत्र 2023-24 के लिए बच्चों को भी सम्मानित किया, जिसमें पर्नव थापा को हेड हेड ब्वाय और संगीता भंडारी को हेड गर्ल के खिताब से नवाजा गया।
शुक्रवार को साईं बाबा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन की ओर से विद्यालय के चारों सदनों के हाउस कैप्टन भी बनाए गए। कबीर सदन की हाउस कैप्टन दिया बडोनी, नानक सदन से आदर्श बडोनी, टैगोर सदन से इशिका चौहान और नेहरू सदन से साहिल रावत को हाउस कैप्टन बनाया गया। हाउस प्रीफेक्ट डिसिप्लिन प्रीफेक्ट हुआ। एक्टिविटी प्रीफेक्ट भी बच्चों को बनाया गया। छात्र छात्राओं ने स्कूल के सभी रूल्स एंड रेगुलेशन को फॉलो करेंगे और सभी अपने से बड़ों का सम्मान करेंगे और स्कूल से भी व्यवस्थाओं में अपना सहयोग देंगे इसका संकल्प लिया। विद्यालय प्रबंधक अनुराग शर्मा ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि जो यह उपाधियां आपको मिली है इसका गलत उपयोग न करें और इसको और इस को ध्यान में रखते हुए स्कूल की गरिमा बनाए रखें। मौके पर प्रधानाचार्य विजय राजीव गुलशन ने भी बच्चों का उत्साह वर्धन किया।