मसूरी। पहाड़ों की रानी मसूरी के एक होटल में ठहरे एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक रविवार को थाना मसूरी पर 112 कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि होटल सन व्यू आर्ट बुज चमन स्टेट में एक दिन पहले 12 अगस्त शाम को आया एक युवक होटल के कमरे में अचेत अवस्था में बिस्तर पर पड़ा है। इसकी जानकारी होटल की ओर से दी गई है।
सूचना मिलते ही थाना मसूरी से उप निरीक्षक शोएब अली अधीनस्थों के साथ होटल आर्ट बुज चमन स्टेट में पहुंचे। होटल के रूम में अचेत अवस्था में पड़े युवक को 108 एंबुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल लण्ढौर मसूरी ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक की पहचान क्षितिज मल्होत्रा (32) पुत्र प्रवीण मल्होत्रा निवासी राजपुर रोड, देहरादून के रूप में कराई है। पुलिस के मुताबिक मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही खुलासा हो सकेगा। लिहाजा मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए कोरोनेशन हास्पिटल देहरादून भिजवाया जा रहा है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन गमगीन हो गए।
मसूरी होटल में ठहरे एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत! छानबीन में जुटी पुलिस
