श्यामपुर, 17 अगस्त। बिना हेलमेट पहने दुपहिया वाहन से बच्चों को स्कूल छोड़ने वाले अभिभावकों पर परिवहन विभाग ने शिकंजा कसा।सुरक्षा और यातायात नियमों की अनदेखी करने के मामले में चालान भुगतना पड़ा। कुल 51 चालान में 36 चालान हेलमेट नहीं पहनने वालों के रहे।
गुरुवार को हरिद्वार ऋषिकेश हाईवे पर श्यामपुर और नेपाली फार्म क्षेत्र में परिवहन विभाग ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर कार्रवाई की। खासकर वाहनों से बच्चों को स्कूल छोड़ने जाने वाले अभिभावकों पर।
अलग-अलग स्थान पर परिवहन विभाग की टीम ने ट्रिपल राइडिंग, हेलमेट नहीं पहनने, सीट बेल्ट नहीं लगाने और दस्तावेज की कमी पर नियमानुसार कार्रवाई की।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) मोहित कोठारी ने बताया कि हाईवे पर श्यामपुर फाटक और नेपाली फार्म के क्षेत्र में बिना हेलमेट और ओवरलोडिंग की शिकायतें मिल रही थी। विशेषकर स्कूलों में बच्चों को छोड़ने आ रहे अभिभावकों द्वारा हेलमेट नहीं पहनने की।
परिवहन विभाग के 3 बाइक दलों ने इस क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की। बताया कि 36 चालान बिना हेलमेट, 10 सीट बेल्ट नहीं पहनने और 5 वाहनों का चालान ओवरलोडिंग में किया गया। इस दौरान लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक भी किया गया।
महंगा पड़ा बिना हेलमेट पहने बच्चों को स्कूल छोड़ने जाना! रास्ते में हुआ चालान
