आपदा प्रभावित अमित ग्राम गुमानीवाला का दौरा कर लिया हालात का जायजा
ऋषिकेश, 20 अगस्त। बारिश से प्रभावित अमित ग्राम, गुमानीवाला में क्षेत्र पहुंचे जिला प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल ने हालात का जायजा लिया। यह कई स्थानों पर बारिश के पानी की निकासी के नाले ब्लॉक होने पर उन्होंने नाराजगी जताई। मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों को नालों की सफाई कर शीघ्र खोलने के निर्देश दिए।
रविवार को जिला प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल आपदा की स्थिति का संज्ञान लेते हुए विभागीय अधिकारियों के साथ अमित ग्राम गुमानीवाला पहुंचे जहां उन्होंने स्थानीय पार्षदों से वस्तु स्थिति का जायजा लिया।
जिला प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल ने अमित ग्राम गुमानीवाला का सघन दौरा किया और मौके पर मौजूद अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी धीरज कुमार, नगर निगम के अवर अभियंता संदीप रतूड़ी को निर्देशित किया कि अमित ग्राम में गली नंबर 14 से 10 तक कई नाले ब्लॉक है उनके शीघ्र सफाई कर खोला जाए ताकि बारिश की पानी की निकासी सुचारु हो सके। लोगों को जल भराव की समस्या से नहीं जूझना पड़े।
मंत्री सुबोध उनियाल ने डीएम देहरादून को आदेशित कर तुरंत संज्ञान लेते हुए आपदा प्रभावित क्षेत्र अमित ग्राम की स्थिति पर समस्त विभागों को दिशा-निर्देश करने के लिए कहा। मौके पर प्रदेश मीडिया प्रभारी कमलेश उनियाल, निगम पार्षद विपिन पंत, निगम पार्षद वीरेंद्र रमोला, नवीन देशवाल, मनोज गुसाईं, बलदेव नेगी, प्रिया उनियाल, निर्मला सजवाण, अनीता खंडूड़ी, सुशील रावत, गुड्डू चौहान आदि मौजूद रहे।