यह भी पढ़िए…नहीं रहे राजकीय पेंशनर्स संगठन के सदस्य चौहान
उदयपुर (राजस्थान)। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण उदयपुर पहुंची। जहां उनका उदयपुर प्रशासन द्वारा स्वागत सम्मान किया गया।
सोमवार सुबह से राजस्थान के उदयपुर में सीपीए भारत क्षेत्र का 9वां सम्मेलन का शुरू हुआ। इसी सम्मेलन में उत्तराखंड विधानसभा के अध्यक्ष रितु खंडूड़ी भूषण शिरकत कर रही है।
सम्मेलन से पूर्व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता में सीपीए कार्यकारी समिति की बैठक हुई। बैठक में सम्मेलन से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर हुई चर्चा। मौके पर मुख्यमंत्री राजस्थान, राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, उत्तर प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना, महाराष्ट्र स्पीकर राहुल नार्वेकर, असम स्पीकर बिस्वजीत दैमिरी, सांसद उदय प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।
नहीं रहे राजकीय पेंशनर्स संगठन के सदस्य चौहान
ऋषिकेश। सेवानिवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन मुनिकीरेती-ढालवाला के सदस्य शूरवीर सिंह चौहान के आकस्मिक निधन पर संगठन के पदाधिकारी और सदस्यों ने गहरा शोक जताया है। बताया कि संगठन के सक्रिय एवं वरिष्ठ सदस्य ग्राम मुन्डाला दोगी निवासी शूरबीर सिंह चौहान सिंचाई विभाग से भंड़ारपाल( स्टोर कीपर) पद से सेवानिवृत्त हुए थे, उनके आकस्मिक निधन पर संगठन को अपूर्ण क्षति हुई है। शोक सभा में अध्यक्ष शूरवीर सिंह, कोषाध्यक्ष जबर सिंह पंवार, मंत्री वीरेन्द्र पोखरियाल, हृदयराम सेमवाल, गुरु प्रसाद बिजल्वाण, खुशहाल सिंह राणा, प्रेम चौहान, आनंद चौहान, सूरत सिंह, गजेन्द्र चौहान, रमेश चौहान, गब्बर चौहान, अब्बल सिंह, जयपाल नेगी, जोत सिंह सुरियाल, प्रेम बहादुर थापा, कृष्ण वर्मा, विजेन्द्र रावत, राजेन्द्र भंडारी, कान सिंह पुन्डीर, चंदन बिष्ट,दर्मियान जेठूडी, प्रेम सिंह मस्तवाल, गोरा सिंह पोखरियाल आदि मौजूद रहे।