पहाड़ी से गिरा मलबा! नैनीडांडा-हल्दुखाल मोटर मार्ग रहा 2 घंटे बंद
धुमाकोट (पौड़ी गढ़वाल)। पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए आफत बन रही है। बुधवार को नैनीडांडा – हल्दुखाल मोटर मार्ग पर पहाड़ी से अचानक मलबा गिरने से यातायात बाधित हो गया। सूचना पर पहुंचे पुलिस और पीडब्लूडी कर्मी जेसीबी लेकर पहुंचे और मलबा हटाने में जुट गए। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद बाधित यातायात सुचारू हो सका।
धुमाकोट थाना प्रभारी दीपक तिवारी ने बताया कि अत्यधिक वर्षा होने के कारण हुए लैंडस्लाइड के चलते नैनीडांडा – हल्दुखाल मोटर मार्ग छोटे – बड़े सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद हो गया है। सूचना पर पीडब्ल्यूडी को सूचित करते हुए पुलिस बल मौके के लिए रवाना हुआ। दोनो तरफ के ट्रैफिक को रोकते हुए लगभग 2 घंटे कार्य करते हुए JCB के द्वारा मार्ग छोटे – बड़े सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुलवा दिया गया हैं।
पुलिस के मुताबिक थाना अंतर्गत कोई भी मार्ग आवाजाही के लिए अवरूद्ध नहीं है। थाना अंतर्गत स्थानीय नागरिकों को एहतियातन अनावश्यक यात्रा करने से मना किया जा रहा है।