ऋषिकेश। उत्तराखंड कोऑपरेटिव बैंक ऋषिकेश ने एक ओर शाखा का विस्तार करते हुए विस्थापित क्षेत्र अठूरवाला, भानियावाला में बैंक की नई ब्रांच खोली है। यूके बैंक की नई शाखा का उद्घाटन बैंक अध्यक्ष चिंतामणि सेमवाल ने किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों को बैंक की योजनाओं की जानकारी देते हुए नई शाखा में खाता खोलने की अपील की। बताया कि बैंक पूरी तरह से कंप्यूटरीकृत है और अन्य बैंकों की तरह सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
उत्तराखंड कोऑपरेटिव बैंक के सचिव एसएस राणा ने कहा कि बैंक ग्राहकों को उत्कृष्ट सेवा देने के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने लोगों से बैंक कर्मियों का सहयोग करने की अपील की। मौके पर उपाध्यक्ष एसएस कैंतुरा, संचालक बृजपाल सिंह राणा, मुकेश शर्मा, बीके सक्सेना, मधुमति बिंजोला, पुष्पा पुंडीर, महेश चितकारिया, एसके पांडे, एसएल वर्मा, दिनेश त्रिपाठी, ज्ञान सिंह पुंडीर, भरत सिंह नेगी, पूर्व प्रधान मंजू चमोली, सभासद डोईवाला हिमांशु राणा, ईश्वर रौथाण, विनीत मनवाल, प्रदीप नेगी, संदीप नेगी, राजेश भट्ट मंडी समिति अध्यक्ष नरेंद्रनगर वीर सिंह रावत, सोहन नेगी, सत्य सिंह राणा आदि मौजूद रहे।