ऋषिकेश 11 सितंबर। स्थाई समिति रेल मंत्रालय के अध्ययन दल ने उत्तराखंड का तीन दिवसीय दौरा पूरा कर लिया है। समिति अध्यक्ष और लोकसभा सांसद राधा मोहन सिंह ने कहा कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना की रिपोर्ट संसद में प्रस्तुत करेंगे।
स्थाई समिति रेल मंत्रालय के अध्ययन दल के सदस्य तीन दिवसीय दौरा पूरा करने के बाद सोमवार को समिति अध्यक्ष राधा मोहन सिंह की अगुवाई में ऋषिकेश हरिद्वार बाईपास मार्ग स्थित योग नगरी रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां रेलवे स्टेशन का गहनता से निरीक्षण कर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। समिति सदस्यों ने प्लेटफार्म पर स्थित एक राज्य एक उत्पाद के स्टॉल का अवलोकन कर स्टॉल संचालक से उत्पादों के बारे में जानकारी ली।
इस दौरान पत्रकारों से मुखातिब हुए स्थाई समिति रेल मंत्रालय के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद राधा मोहन सिंह ने बताया कि गतिमान ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना की कार्यप्रगति बेहतर है। मलेथा में परियोजना अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने योगनगरी रेलवे स्टेशन को भव्य बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण ही यह साकार हो पाया है।
मौके पर सांसद चंद्रायणी मुर्मू, अजीत धुईया, फरुखाबाद सांसद मुकेश राजपूत, गोपाल ठाकुर, डीआरएम मुरादाबाद आरके सिंह, स्टेशन प्रबंधक ज्ञानेंद्र सिंह परिहार, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, जिला अध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा, पार्षद विजय बडोनी, पूर्व जिला अध्यक्ष ज्योति सजवाण, सुमित पंवार, जितेंद्र अग्रवाल, कविता शाह, सचिन अग्रवाल, राजू शर्मा, पवन शर्मा, हैप्पी सेमवाल, भरत लाल, गजेंद्र नागर, प्रदीप दुबे आदि मौजूद रहे।
संसद में पेश करेंगे कर्णप्रयाग रेल परियोजना की रिपोर्ट! अध्ययन दल ने दौरा किया पूरा
