ऋषिकेश 3 अक्टूबर। ऋषिकेश कोतवाली अंतर्गत लक्कड़घाट, गुमानीवाला क्षेत्र में एक के बाद एक बंद घरों में हुई चोरी की तीन घटनाओं का पुलिस ने खुलासा किया है। चोरी के माल के साथ तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बरामद आभूषण और अन्य सामान की अनुमानित कीमत 15 लाख रुपए बताई है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक 1 सितंबर को अरुण रवि, एएनएस एम्स ऋषिकेश ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका दोस्त प्रशांत जो लक्कड़ घाट में रहता है। वह अपने घर के देखभाल की जिम्मेदारी मुझे सौंप 11 अगस्त से परिवार के साथ अपने गांव गया था। बताया कि 29 अगस्त की शाम देखभाल के लिए उनके घर पहुंचा तो घर का दरवाजा टूटा हुआ है, अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ था, लॉकर में रखे आभूषण तथा अन्य सामान वहां नहीं मिला।
दूसरा मामला आनंद सिंह राणा पुत्र स्व. गोविंद सिंह राणा निवासी गुमानीवाला, श्यामपुर ऋषिकेश ने 22 सितंबर को दर्ज कराया था। राणा भी घर में ताला लगाकर अपने परिवार के साथ पैतृक गांव गए हुए थे इसी बीच बंद घर में सेंध लगाकर चोर कीमती आभूषण और अन्य सामान ले उड़े। वही 30 सितंबर को राजेश कुमार पुत्र श्री बसंत सिंह निवासी भट्टोवाला रोड, गुमानीवाला श्यामपुर ऋषिकेश के द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई कि 29 सितंबर को घर पर शाम करीब 8 बजे ताला लगाकर हम अपने परिवार सहित अपनी बहन के घर चले गए थे। अगले दिन सुबह घर पहुंचे तो दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिला। दोनों कमरों की अलमारी तोड़कर मेरी पत्नी के आभूषण चोरी हो गए हैं। पुलिस ने तीनों मामलों में तत्काल मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। चोरी की वारदात का खुलासा करने में जुटी पुलिस को 3 अक्टूबर को उसे समय सफलता मिली जब मुखबिर की सूचना पर भट्टोंवाला तिराहा हरिद्वार रोड से तीन संदिग्धों को धर दबोचा। उनके कब्जे से चोरी हुए कीमती आभूषण बरामद किए गए जिसकी कीमत 15 लख रुपए बताई गई है।
पुलिस की हत्थे चढ़े यह शातिर चोर
1-इश्तियाक पुत्र इस्लाम निवासी इंदिरा चौक थाना कुतुब शेर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 54 वर्ष
2-आशिक पुत्र यामीन निवासी बिजौली थाना मंगलौर जिला हरिद्वार उम्र 42 वर्ष
3-अरशद पुत्र खालिद ग्राम बिजौली थाना मंगलौर जिला हरिद्वार
घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम
1-केआर पांडेय, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश
2-दर्शन प्रसाद काला, वरिष्ठ उपनिरीक्षक
3-उप निरीक्षक जगत सिंह, चौकी प्रभारी श्यामपुर
4-हेड कांस्टेबल अमित राणा
5-कांस्टेबल कुलदीप, कां0 शीशपाल, कां0 नीरज, कां0 शशिकांत, कां0 बिजेंद्र
6-कांस्टेबल नवनीत, महिला कांस्टेबल जमुना (एसओजी देहात)