ऋषिकेश 6 अक्टूबर। तीर्थनगरी ऋषिकेश के हरिद्वार रोड स्थित एक इंटर कॉलेज के दो छात्र गुटों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। नौबत हाथापाई तक जा पहुंची। दोनों ओर से जमकर लात घुसें चले, जिसमें एक छात्र घायल हो गया। घायल का उपचार ऋषिकेश सरकारी अस्पताल में कराया गया।
जानकारी के मुताबिक इंटर कॉलेज के इंटरवल के समय बाहर प्रांगण में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले दो छात्रों में किसी बात को लेकर कहासुनी मारपीट में बदल गई। बताया जा रहा है कि दोनों ओर से लात घुसें चलने से अफरातफरी का माहौल बन गया। अन्य छात्रों ने बीच बचाव कर आपस में झगड़ रहे छात्रों को शांत कराया। झगड़े में किसी धारदार वस्तु से घायल एक छात्रा को ऋषिकेश सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया। उपचार के दौरान घायल छात्र ने बताया कि वह 12वीं कक्षा मे पढ़ता है। उसके साथ मारपीट करने वाला छात्र भी 12वीं कक्षा में पड़ता है लेकिन उसका सेक्शन दूसरा है। पीड़ित छात्र ने आरोप लगाया कि उसके साथ बेवजह मारपीट की गई।
वहीं, कॉलेज प्रशासन का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। मामले की निष्पक्ष जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।