ऋषिकेश 7 अक्टूबर। रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में आयोजित एकदिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं वाणिज्य मेले में स्कूल के बाल वैज्ञानिकों ने विभिन्न मॉडल प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा को दिखाया।
शनिवार को विस्थापित क्षेत्र गली नंबर 11 में स्थित रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में आयोजित एक दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं वाणिज्य मेले का उद्घाटन स्कूल प्रबंधक डॉ.शूरवीर सिंह बिष्ट एवं प्रधानाचार्य विशाल शर्मा ने संयुक्त रूप से किया।
विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न मॉडल का प्रदर्शन किया गया, जिसमें चंद्रयान-3,अस्पतालों का महत्व, एम्स मॉडल, जल संरक्षण, पंखुड़ी युक्त जलचरित मशीन, पृथ्वी की परतें, प्रकाश संश्लेषण, सौर ऊर्जा, सौर पैनल, ज्वालामुखी में विस्फोट, वेदों का महत्व एवं हिंदी भाषा का संपूर्ण ज्ञान इत्यादि मॉडल प्रस्तुत किए गए।
मेला समन्वयक अमित गांधी ने बताया कि वाणिज्य मेले में छात्र-छात्राओं ने हस्त निर्मित हैंडीक्राफ्ट, माटी के दिए, स्वयं निर्मित साबुन व अन्य स्वयं निर्मित आभूषण, खाद्य सामग्री, पेय पदार्थ तथा अन्य खेल जिसमे निशानेबाजी, रिंग गेम, डॉट गेम, पिंग पोंग बॉल गेम के स्टॉल इत्यादि लगाकर अभिभावकों को आकर्षित किया।
प्रबंधक डॉ शूरवीर सिंह बिष्ट ने बताया कि छात्र-छात्राओं द्वारा लगाए गए स्टालों के माध्यम से जो धनराशि एकत्रित की गई है, उसे समाज सेवा के कार्य में लगाया जाएगा। साथ ही जो छात्र और छात्राएं पैसे के अभाव में शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाते उन्हें शिक्षण सामग्री उपरोक्त राशि से प्रदान की जाएगी। प्रधानाचार्य विशाल शर्मा ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास होता है साथ ही जीवन से संबंधित सभी व्यवहारिक ज्ञान उन्हे इस तरह के आयोजनों से मिलता है।
मौके पर उप प्रधानाचार्य अमित ममगाईं, एकेडमिक हेड देवेंद्र बिष्ट, स्कूल हेड बॉय इश्मीत, स्कूल हेड गर्ल शिवांगी व अन्य स्कूल परिषद छात्र-छात्राएं, शिक्षक और स्टाफ मौजूद रहे।
रेड फोर्ट के बाल वैज्ञानिकों ने विज्ञान प्रदर्शनी में दिखाई प्रतिभा! चंद्रयान-3, सौर ऊर्जा जैसे मॉडल प्रस्तुत किए
