ऋषिकेश 26 अक्टूबर। कांग्रेस के नवनियुक्त मंडलम अध्यक्ष अपने दायित्व का बखूबी निर्वहन कर आगामी लोकसभा और निकाय चुनाव में अहम भूमिका निभाएंगे। गुरुवार को रेलवे स्थित कांग्रेस भवन में सांगठनिक 10-इकाई मंडलम अध्यक्षों एवं ओबीसी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्षों का ग्रैंड वेलकम किया गया।
इस दौरान महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह ने नवनियुक्त मंडलम अध्यक्षों से उम्मीद जताते हुए कहा कि सभी कांग्रेस की विचारधारा के अनुरूप पार्टी की नीतियों को जन–जन पहुंचाने का काम करेंगे और संगठन हित में कार्य करते रहेंगे। बताया कि ओबीसी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सिंगराज पोसवाल तथा त्रिवेणी मण्डलम अध्यक्ष राजेश शाह, झण्डा मण्डलम अध्यक्ष कमल बनर्जी, इंदिरा मण्डलम अध्यक्ष रविन्द्र भारद्वाज, नेहरु मण्डलम अध्यक्ष, सुमित त्यागी, सुभाष मण्डलम अध्यक्ष मुकेश जाटव, शास्त्री मण्डलम अध्यक्ष प्रवीण गर्ग, भरत मण्डलम अध्यक्ष निर्मला कुमाई, शिवाजी मण्डलम अध्यक्ष अशीष रतूड़ी, मालवीय मण्डलम अध्यक्ष ममता रमोला, मीरा मण्डलम अध्यक्ष सचवीर भंडारी का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। मौके पर एआईसीसी मेंबर जयेंद्र रमोला, मदन मोहन शर्मा, सुधीर राय, नेता पार्षद दल मनीष शर्मा, विमला रावत, प्रदीप जैन, शैलेंद्र बिष्ट, ललित मोहन मिश्र, बीएस पयाल, चंदन पंवार, प्यारे लाल जुगराण, पार्षद देवेन्द्र प्रजापति, पुष्पा मिश्रा, मनोज गुसाईं, विवेक तिवाड़ी, ऋषि सिंघल, कमलेश शर्मा, त्रिलोकीनाथ तिवारी, रूकम पोखरियाल, राजेंद्र कोठारी, हरि सिंह नेगी, दिनेश मास्टर, किशोर गौड़, मधु जोशी, कपिल शर्मा, नरेश शर्मा, उमा ओबराय, अशोक शर्मा, बृजभूषण बहुगुणा, विश्वजीत अधिकारी, कर्मचंद, ओम सिंह पवार, गौरव कुमार, रामकुमार बतालिया, नटवर श्याम, विनोद रतूड़ी, संजय भारद्वाज, अभिनव मलिक, इमरान सैफी, हिमांशु जाटव, मनीष जाटव अभिषेक शर्मा, विनोद पोखरियाल, धर्मेंद्र सिंह, देवेंद्र बेलवाल, विशाल सिंह, हिमांशु जाटव, जय सिंह राणा, राज कुमार यादव, सुभाष राय, संजय, रोहित नेगी, हेमलता, अनवर अली, रमेश चौहान, इरफान, फूल शरीफ, नरेंद्र सिंह, आदित्य झा आदि मौजूद थे।