ऋषिकेश 5 नवंबर। ढालवाला क्षेत्र से संदिग्ध हालत में लापता तीन नाबालिक लड़कियों को मुनिकीरेती पुलिस ने 48 घंटे के भीतर प्रयागराज, उत्तर प्रदेश से कुशल बरामद कर लिया है। गायब लड़कियों को देख परिजनों के चेहरे खिल उठे उन्होंने पुलिस का आभार जताया।
मुनिकीरेती थाना पुलिस के मुताबिक इमरान पुत्र अखलाक निवासी थलवाल मार्केट, ढालवाला, मुनिकीरेती ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री दीपा (काल्पनिक नाम) अपनी बेस्ट फ्रेंड 15 वर्षीय रिया (काल्पनिक नाम) निवासी न्यू चंदेश्वर नगर, शिखा (काल्पनिक नाम) निवासी शीशमझाड़ी, मुनिकीरेती, जो तीनों एक साथ राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (जीजीआईसी) ऋषिकेश में दसवीं कक्षा में पढ़ती हैं के साथ करवाचौथ के दिन घर से थलवाल मार्केट में महिलाओं के हाथों में मेहंदी लगाने के लिए गई थी। लेकिन तीनों देर रात तक घर वापस नहीं आई, जिन्हे ढूंढने का काफी प्रयास किया। लेकिन, तीनों का कुछ पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नाबालिक लड़कियों की गुमशुदगी की दर्ज करने के बाद छानबीन शुरू कर दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश के अनुपालन में अलग-अलग पुलिस टीम में भी गठित की गई।
गुमशुदा नाबालिक लड़कियों की शीघ्र सकुशल बरामदगी के लिए रास्ते में जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर ज्ञात हुआ कि तीनों लड़कियां ट्रेन में बैठकर प्रयागराज की ओर जा रही हैं, जिस पर तत्काल RPF कंट्रोल रूम प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) एवं प्रभारी निरीक्षक थाना राजकीय रेलवे पुलिस प्रयागराज को उक्त संबंध में सूचित किया और नाबालिक लड़कियों के फोटोग्राफ व्हाट्सएप के माध्यम से भेजे गए। यही नहीं एक पुलिस टीम को तत्काल प्रयागराज रवाना किया गया। थाना मुनिकीरेती प्रभारी निरीक्षक रितेश साह ने बताया कि पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिग लड़कियों को राजकीय रेलवे पुलिस प्रयागराज उत्तर प्रदेश से सकुशल बरामद कर लिया।
पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेश पांडेय, उप निरीक्षक आशीष शर्मा, कांस्टेबल प्रवीन नेगी महिला कांस्टेबल अक्षी सैनी शामिल रहे।
48 घंटे में बरामद की संदिग्ध परिस्थितियों लापता 10 वीं कक्षा की तीन छात्राएं! करवा चौथ के दिन हो गई थीं गायब
![](https://www.nationalkhabar11.com/wp-content/uploads/2023/11/IMG-20231105-WA0008.jpg)