देहरादून 19 नवंबर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने देहरादून जनपद के विभिन्न थानो के 18 निरीक्षक सहित उप निरीक्षकों को इधर से उधर किया है। तबादले के जारी नए आदेश में अब ऋषिकेश कोतवाली के कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट और रायवाला थाना अध्यक्ष की कमान देवेंद्र सिंह चौहान संभालेंगे।
बताते चलें कि ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी खुशीराम पांडेय को प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ पु. का. तो वहीं रायवाला थाना अध्यक्ष होशियार सिंह को डोईवाला थाना प्रभारी की कमान सौंपी गई है। इस अहम फेरबदल में डालनवाला प्रभारी निरीक्षक राजेश शाह को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर दून की जिम्मेदारी दी गई है। डालनवाला थाने के नए प्रभारी निरीक्षक राकेश गुसाईं होंगे।