ऋषिकेश 25 नवंबर। बार एसोसिएशन ऋषिकेश का चुनावी कार्यक्रम आधिकारिक रूप से घोषित कर दिया गया है। 4 दिसंबर को नामांकन पत्रों की बिक्री और 5 दिसंबर को नामांकन पत्र दाखिल होंगे। मतदान 15 दिसंबर को होगा, जिसमें करीब 399 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
बार काउंसिल उत्तराखंड से संबद्ध बार एसोसिएशन ऋषिकेश के वार्षिक चुनाव का इंतजार खत्म हुआ। मुख्य चुनाव अधिकारी चौधरी ओंकार सिंह ने शनिवार को चुनाव कार्यक्रम की तिथि घोषित कर दी है। मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि नामांकन पत्रों की बिक्री 4 दिसंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक, जबकि नामांकन पत्र जमा 5 दिसंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक होंगे। इसी दिन शाम 4 बजे नामांकन पत्रों की जांच होगी। 6 दिसंबर को आपत्ति एवं अपील और 7 दिसंबर को इनका निस्तारण किया जाएगा। 8 दिसंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक नाम वापसी उसके बाद इसी दिन प्रत्याशियों के नाम की फाइनल सूची जारी की जाएगी। बताया कि मतदान सुबह 10 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक मतगणना अपराहन 3 बजे से शुरू होगी। देर शाम तक चुनावी परिणाम घोषित किए जाएंगे। मौके पर चुनाव अधिकारी राजीव खेड़ा, कार्यकारिणी सदस्य नवीन रावत, ऋषि अंथवाल, मोहित शर्मा, पवन कुमार शर्मा, राघवेंद्र भटनागर आदि मौजूद रहे।
सूत्रों के मुताबिक इस बार एसोसिएशन चुनाव में अध्यक्ष पद पर 6 लोग चुनावी मैदान में उतरेंगे, जिन्होंने मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी है।