देवभूमि उत्तराखंड की द्वितीय राजभाषा संस्कृत के अस्तित्व को बचाने को लगाई प्रधानमंत्री से गुहार! बनाया संयुक्त मोर्चा

देहरादून 25 नवंबर। देवभूमि उत्तराखंड की द्वितीय राजभाषा संस्कृत शिक्षा के मूल केंद्र संस्कृत विद्यालय, महाविद्यालयों के अस्तित्व को बचाने के लिए संस्कृत विद्यालय और महाविद्यालय के प्रबंधक और संचालकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत अन्य माननीयों से गुहार लगाई है। साथ ही सर्वसम्मति से एक संयुक्त मोर्चा का गठन किया है। जिसका प्रांतीय अध्यक्ष राम भूषण बिजल्वाण को बनाया गया है।
शनिवार को आयोजित आपातकालीन बैठक में वक्ताओं ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष बाद भी देवभूमि उत्तराखंड में ब्रिटिश काल से पोषित संस्कृत विद्यालय- महाविद्यालय आज भी सामान्य शिक्षा के विद्यालय-महाविद्यालयों के समकक्ष मुख्यधारा में आने की लड़ाई लड़ रहे हैं। इतना ही नहीं जो संस्थाएं उत्तर प्रदेश के समय से महाविद्यालय स्तर में वर्गीकृत/मान्यता एवं अनुदानित हैं, उन संस्थाओं को आज सनातन संस्कृति और संस्कृत की पोषक भाजपा सरकार के ही कार्यकाल में अवनत कर माध्यमिक स्तर के विद्यालय बना दिया गया है, जिन विद्यालयों को विभाग के पूर्व आदेशों के क्रम में इंटरमीडिएट स्तर की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई थी उनको जूनियर स्तर तक सीमित कर दिया है जो बड़ा ही हास्यास्पद है। प्रधानमंत्री को प्रेषित पत्र में बताया कि पांच-दशक पूर्व से जितने पद सृजित हैं उन पदों के अलावा आज तक एक भी नया पद सृजन नहीं हुआ है। कक्षा से 6 से स्नातकोत्तर पर्यंत महज 2 से 3 पद ही सृजित हैं और सैकड़ों छात्र इन महाविद्यालय-विद्यालयों में अध्ययनरत हैं। बताया कि संस्थाओं का क्रमबद्ध उन्नतिकरण तो हमेशा देखा गया और यही एक संवैधानिक प्रक्रिया भी रही है। लेकिन, उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा विभाग का अजूबा कृत्य देखिए संस्थाओं को उन्नत करने की बजाय लगातार नियम विरुद्ध अपने ही पूर्व आदेशों का अनदेखा कर अवनत किया जा रहा है और जो संस्थाएं नहीं कर रही है उनको निचले स्तर के अधिकारी लगातर अनुदान बन्द करने की धमकी देकर डरा-धमकाकर जबरन करवा रहे हैं। इतना ही नहीं संस्कृत विद्यालय-महाविद्यालयों में जो शिक्षक जिस पद पर सेवा में आया है वह दुर्भाग्य से उसी पद पर सेवानिवृत होने के लिए बाध्य है। क्योंकि उसके लिए विभाग द्वारा पदोन्नति के कोई अवसर नहीं प्रदान किए गए हैं अधिकांश संस्थानों में लिपिक-परिचारक तक के पद सृजित नहीं है वर्षों से बहुत ही निम्न मानदेय एवं बिना मानदेय के कार्य कर रहे सैकड़ों शिक्षकों के भविष्य के लिए भी विभाग के पास कोई रोडमैप तैयार नहीं है इससे बड़ा दुर्भाग्य द्वितीय राजभाषा संस्कृत का और क्या हो सकता है। चेताया कि प्रदेश में द्वितीय राजभाषा संस्कृत की संकल्पना को सार्थक नहीं किया गया तो संयुक्त मोर्चा किसी भी ऐसे कदम उठाने के लिए बाध्य होगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन और सरकार की होगी। मौके पर संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय संयोजक डॉ संतोष मुनि, डॉ कुलदीप, महासचिव डॉ नवीन पंत, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ जनार्दन कैरवान, प्रदेश संरक्षक रामप्रसाद थपलियाल, डॉ राजेंद्र प्रसाद गैरोला, चंद्रकांत मैठाणी, डॉ मनीषा बिष्ट, कैलाश प्रसाद सेमवाल, रितु कौशिक, मीना राजपूत, नवीन चंद्र नौटियाल, डॉ चंद्र प्रकाश, हंसराज आदि मौजूद रहे।

यह हैं प्रमुख मुद्दे
1:-शासन से निर्गत 16 एवं 23 अक्टूबर के आदेश को स्थगित करते हुए दिनांक-17 फरबरी 2021 को 31 वर्गीकृत महाविद्यालयों के इतर शेष सभी संस्कृत विद्यालयों को पूर्व की भांति इंटरमीडिएट स्तर के वित्तीय मान्यता तथा सेवालाभ तत्काल प्रदान किये जाय।
2:-31 संस्कृत महाविद्यालय में से 18 महाविद्यालयों में संस्कृत विश्वविद्यालय परिनियमावली 2007,09,11 की धारा-7.4 में उध्दृत उच्चशिक्षा की अर्हता पर विभागीय अनुज्ञा/विज्ञापन/अनुमोदन (सीधी भर्ती ) से स्थायी नियुक्त 38 शिक्षकों को उच्चशिक्षा के सेवालाभ सम्बन्धी प्रकरण पर 13 मई 2022 को वित्त से वैट हुए शासनादेश को तत्काल निर्गत किया जाय तथा वर्गीकरण के उपरांत केवल महाविद्यालय स्तर पर स्वतंत्र रूप से संचालित हो रहे महाविद्यालयों के लिए पृथक आदेश जारी हो। तथा वर्गीकृत संस्कृत महाविद्यालयों के लिये पृथक नियमावली तत्काल बनाई जाए ।
3:-प्रदेश के संस्कृत विद्यालय-महाविद्यालयों में कार्यरत मानदेय प्राप्त 155 शिक्षकों का उनकी योग्यतानुरूप विद्यालय-महाविद्यालयों में तत्काल समायोजन हो तथा मानदेय सूची से वंचित 126 प्रबंधकीय शिक्षकों को तत्काल मानदेय दिया जाए।
4:-प्रत्येक शासकीय अशासकीय विभाग में संस्कृत अनुवादक के पदों का सृजन हो।
5:-प्रदेश के संस्कृत महाविद्यालयों एवं विद्यालयों में तत्काल पाठ्यक्रमानुसार पढ़ाये जा रहे विषयों के अनुरूप पदों का सृजन हो साथ ही प्रत्येक विद्यालय-महाविद्यालय को कमसेकम एक लिपिक-परिचारक-स्वच्छक के पद सृजित हों।
6:- उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी द्वारा 2008 से मिलने वाले शिक्षक अनुदान पुनः शुरू किया जाय व इसको केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय की भांति दिया जाय तथा उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा निदेशालय को आवंटित भूमि कब्जामुक्त हो व उसपर शीघ्र भवन निर्माण हो।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद