देहरादून 2 दिसंबर। उत्तराखंड की अस्थाई राजधानी देहरादून में वीआईपी ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतना भारी पड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उप निरीक्षक सीपीयू, महिला कांस्टेबल ट्रैफिक समेत 4 पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार 2 दिसंबर को देहरादून में वीआईपी मूवमेंट के दौरान जगह-जगह पुलिस कर्मियों की तैनाती रही, ताकि ट्रैफिक से लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहे। आरोप है कि वीआईपी मूवमेंट के दौरान नेहरू कॉलोनी तिराहा पर तैनात पुलिस कर्मियों ने ड्यूटी में लापरवाही बरती। लापरवाही की पुष्टि होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने तत्काल प्रभाव से बड़ी कार्रवाई करते हुए सीपीयू उप निरीक्षक एमएस नेगी, हेड कांस्टेबल प्रीतम, कांस्टेबल भगत, महिला कांस्टेबल ट्रैफिक मौसम को लाइन हाजिर कर दिया है।
Big Breaking:यहां ड्यूटी में लापरवाही पड़ी भारी! SI समेत चार पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
