ऋषिकेश 20 दिसंबर। केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का आमजन को लाभ दिलाने और उनसे रूबरू कराने के लिए आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा को ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में सफल बनाने वाले संयोजकों को सम्मानित किया गया।
बुधवार को सांगठनिक जिला ऋषिकेश के जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा के नेतृत्व में भाजपा के जिला कार्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में सुरेंद्र सिंह, गणेश रावत, दिनेश पयाल, जिला मीडिया प्रभारी नीलम चमोली, रीना रांगड़, राजेश जुगलान, सागर गिरी, निर्मला उनियाल, माधवी गुप्ता ,अनीता प्रधान , रोहित नौटियाल, सतपाल राणा को विकसित भारत संकल्प यात्रा को सफल बनाने के लिए विधानसभा संयोजक मनोज ध्यानी, जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा एवं जिला सह प्रभारी नलिन भट्ट ने स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।
बताया कि मोदी सरकार के निर्देशानुसार 11 दिसंबर से 18 दिसंबर तक चलने वाली *विकसित भारत संकल्प यात्रा* का ऋषिकेश विधानसभा में बहुत ही सुंदर आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत 16 कार्यक्रम ग्रामीण में एवं चार कार्यक्रम शहरी क्षेत्र में आयोजित किए गए। इन सभी कार्यक्रमों के लिए संगठन की ओर से संयोजक नियुक्त किए गए थे। जिला उपाध्यक्ष मनोज ध्यानी को विधानसभा संयोजक नियुक्त किया गया था। साथ ही पूरे ऋषिकेश जिले के सभी ग्रामीण क्षेत्र एवं मंडलों में संयोजक नियुक्त किए गए थे। इस अवसर पर जिला सह प्रभारी नलिन भट्ट, मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार आदि उपस्थित रहे।