ऋषिकेश 22 दिसंबर। अब संस्कृत के छात्र वेद पुराण के साथ कंप्यूटर की बेसिक शिक्षा भी प्राप्त कर सकेंगे। तीर्थनगरी ऋषिकेश के प्राचीन संस्कृत शिक्षा के केंद्र श्री वेद महाविद्यालय में गीता जयंती के अवसर पर पांच नए कंप्यूटर स्थापित किए गए हैं, जिसका लोकार्पण शुक्रवार को संस्कृत शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक डा. चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने माउस को क्लिक कर किया।
शुक्रवार को मोक्षदा-एकादशी गीता जयंती पर श्री वेद महाविद्यालय ऋषिकेश में ओएनजीसी के सहयोग से प्राप्त पांच कम्प्यूटरों का महाविद्यालय में लोकार्पण किया गया।सहायक निदेशक ने कहा कि यह उपलब्धि विद्यालय को सफलता के उत्कर्ष तक ले जायेगी। छात्रों द्वारा इसका सही उपयोग उन्हें शिक्षा में सहायता प्रदान करेगा। सहायक निदेशक ने कहा कि कम्प्यूटर वर्तमान समय की आवश्यकता है तथा कम्प्यूटर के लिए सबसे उपयुक्त भाषा संस्कृत है। इस दौरान सेवानिवृत अध्यापक शिव प्रसाद घिल्डियाल, मनोज, विद्यालय प्रबधक रविन्द्र किशोर शास्त्री प्रधानाचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल, दिनेश प्रसाद सेमल्टी अध्यापक सुनील दत्त बिजल्वाण, डॉ. अजीत प्रकाश नवानी, दीपक राज कोठारी, संगीता जेठुडी आदि ने अतिथियों का स्वागत कर गीता पाठ किया।
गीता जयंती पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ स्वस्ति वाचन एव दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। राष्ट्रगान के साथ क्रार्यक्रम का समापन हुआ ।