सेलाकुई/ देहरादून 22 दिसंबर। सेलाकुई थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे में झूलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। युवती ने आत्मघाती कदम उस वक्त उठाया जब परिजन किसी काम से घर से बाहर गए हुए थे।
पुलिस के मुताबिक शुक्रवार शाम कंट्रोल रूम डायल 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि सेलाकुई में डिक्सन कंपनी के सामने राठौर भोजनालय में किराए पर रहने वाली एक लड़की ने पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर तत्काल महिला उपनिरीक्षक के साथ पुलिस टीम को मौक़े पर भेजा गया, जहां कमरे में फांसी के फंदे में झूलती एक युवती मिली। सूचना पाकर पहुंचे परिजनो ने युवती को फांसी के फंदे से नीचे उतारा।
पुलिस ने मृत युवती की पहचान सिमरन (20) निवासी पंथूपुरा, थाना चौसना जिला शामली, उत्तर प्रदेश के रूप में कराई। पुलिस ने बताया कि मृतका सिमरन अपने परिजनों के साथ उक्त पत्ते पर किराए पर रहती थी। परिजन किसी काम से घर से बाहर गए थे। इसी बीच सिमरन ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। मामले में पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।