ऋषिकेश 23 दिसंबर। सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादो बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह जी की शहादत को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाएगा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहीदी सप्ताह के अंतर्गत पिछले वर्ष 9 जनवरी 2022 को श्री गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व पर यह घोषणा की थी।
तीर्थनगरी ऋषिकेश में 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस को धूमधाम से मनाने के लिए भाजपा ने तैयारियों के बाबत मंगल कार्यालय में बैठक आयोजित की, जिसमें पार्टी के जिला अध्यक्ष रविन्द्र सिंह राणा ने बताया कि भारत सरकार ने 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस को राष्ट्रीय दिवस घोषित किया है, जिसके अंतर्गत पूरे देश में 26 दिसंबर को दसवें सिख गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों साहिबजादो बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह जी की शहादत को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाएगा। सांगठनिक जिला ऋषिकेश के ऋषिकेश विधानसभा में प्रत्येक मंडल में 26 दिसंबर को विशेष सभाओं का आयोजन किया जाएगा।गुरुद्वारा साहिब में शब्द कीर्तन, प्रभातफेरी निकाली जाएगी। विद्यालयों, महाविद्यालयों में साहिबजादो के बलिदान को लेकर भाषण प्रतियोगिता या गोष्ठी की जाएगी। यही नहीं बच्चों को उनके पराक्रम के विषय में बताने और साहिबजादो के बलिदान को लेकर प्रदर्शनी लगाई जाए ताकि उसको पढ़कर के बच्चे प्रेरणा लें। कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए कार्यक्रम संयोजक जिला उपाध्यक्ष राजकुमार राज एवं सह संयोजक जिला मंत्री गणेश रावत को बनाया गया है। रायवाला मंडल से सरदार बलविंदर सिंह प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, सरदार बलविंदर सिंह जिला महामंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा, वीरभद्र मंडल से तनु तेवतिया मंडल महामंत्री, विजय जुगराज मंडल उपाध्यक्ष श्यामपुर मंडल से सरदार अमनप्रीत सिंह मंडल अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा, सरदार जगजीत सिंह मंडल उपाध्यक्ष ऋषिकेश मंडल से सरदार सतीश सिंह जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा, संजीव सिरसवाल मंडल उपाध्यक्ष को जिम्मेदारी दी गई। मौके पर जिला महामंत्री दीपक धमीजा, पवन शर्मा, एमएम बिष्ट आदि मौजूद रहे।