ऋषिकेश 1 जनवरी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत स्वच्छ अभियान को रेड फोर्ट स्कूल के प्रिंसिपल ने साल 2024 में साकार कर आमजन को जागरूक किया। नए साल के पहले दिन अकेले ही हाथ में झाड़ू उठाकर विस्थापित क्षेत्र में कूड़े करकट से पटे गंगा तट को चमकाने निकल पड़े।
नूतन वर्ष 2024 में स्वच्छता के महत्व का संदेश आम जनमानस तक पहुंचाने के लिए रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य विशाल शर्मा द्वारा स्वयं विस्थापित से सटे गंगा किनारे के इलाके में स्वयं एकल स्वच्छता अभियान चलाया गया। उनके द्वारा गंगा तट और आसपास फैले कूड़े को एकत्रित कर उसका निस्तारण किया। उन्होंने लोगों से गंगा के किनारे घरों से निकलने वाली गंदगी को ना फेंकने की अपील की।
विशाल शर्मा द्वारा इस स्वच्छता अभियान के माध्यम से यह संदेश विस्थापित क्षेत्र में स्थित लोगों एवं अन्य जनमानस को दिया गया की स्वच्छ भारत का सपना तभी साकार होगा जब व्यक्तिगत रूप से हम लोग इस तरह की पहल अपने घर तथा अपने आसपास के इलाकों में करेंगे, जिससे हमारे आसपास का वातावरण स्वच्छ रहेगा। साथ ही लोग स्वच्छ वातावरण में रह सकेंगे। इसके साथ ही विशाल शर्मा द्वारा बताया गया कि यह मुहिम अब आगे बढ़कर नुक्कड़ नाटक व अन्य माध्यमों से आम जनमानस तक स्वच्छता के संदेश को लेकर जारी रहेगी, जिसमें शिक्षकों छात्र-छात्राओं के माध्यम से आम जनमानस को जागरूक किया जाएगा जिससे कि इस नूतन वर्ष में स्वच्छ भारत के संकल्प को पूरा किया जा सके।