ऋषिकेश। उत्तराखंड से बेहद दुखद खबर सामने आई है। चीला रोड पर वन विभाग का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में दो वन क्षेत्राधिकारी, एक वार्डन समेत एक अन्य कर्मचारी की मौत होना बताया जा रहा है। जबकि एक अधिकारी घायल है। हादसा वाहन का टायर फटने के कारण हुआ बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक गौहरी रेंज जाते समय वन विभाग का एक वाहन चीला के पास अचानक हादसे का शिकार हो गया। बताया जा रहा है कि टायर फटने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर चीला शक्ति नहर में गिर गया। वाहन में वन विभाग के 10 अधिकारी व कर्मचारी सवार थे।
भीषण हादसे की खबर सुनते ही रेस्क्यू टीम और आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि हादसे में वन क्षेत्राधिकारी चीला रेंज शैलेश घिल्डियाल, वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद ध्यानी, वाहन चालक सैफ अली, एक कर्मचारी की मौत हो गई है। जबकि वार्डन आलोकी लापता है। आशंका जताई जा रही है कि वार्डन वाहन से छिटक कर शक्तिनहर में गिर गई। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि घायलों में अमित सेमवाल 41 वर्ष, अश्विन बीजू उम्र 24 वर्ष, अंकुश उम्र 40 वर्ष, राकेश नौटियाल उम्र 50 वर्ष और हिमांशु उम्र 36 वर्ष शामिल है। घायलों में से अमित सेमवाल और अश्विन बीजू की हालत नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि वह एक नए वाहन का ट्रायल ले रहे थे।
एसडीआरएफ की टीम चीला शक्ति नहर में तलाश रेस्क्यू में जुटी है। पुलिस घटना के कारणों की प्रारंभिक पड़ताल शुरू कर दी है।