ऋषिकेश 11 जनवरी। तीर्थनगरी ऋषिकेश के सटे राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला रेंज में बीती आठ जनवरी शाम को ट्रायल के दौरान वन विभाग की जीप के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार दो रेंज अधिकारियों सहित चार लोगों की मौत हो गई थी। पांच घायल, जबकि वार्डन आलोकी लापता चल रही थी। चीला शक्ति नहर में गिरने की आशंका के चलते वार्डन की खोजबीन के लिए एसडीआरएफ प्रभारी निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम लगातार चीला पावर हाउस में सर्च अभियान चला रही थी।
लगातार सर्च ऑपरेशन के 3 दिन बाद रेस्क्यू टीम को सफलता मिली। गुरुवार सुबह रेस्क्यू टीम ने चीला पावर हाउस से लापता वार्डन का शव बरामद कर पुलिस के सपुर्द किया। इस दौरान पुलिस एवं वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी मौके पर मौजूद रहे।
Breaking: चीला शक्ति नहर में लापता वार्डन का शव मिला! मौके पर मौजूद लोग हुए गमगीन
