ऋषिकेश 14 जनवरी। लंबे इंतजार के बाद श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में 22 जनवरी को नवनिर्मित श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है। इससे पहले देश में उत्सव का माहौल है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मकर संक्रांति से मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाने का आह्वान किया था। इसको लेकर रविवार को देशभर के साथ तीर्थनगरी ऋषिकेश के मंदिरों में भी शहरी विकास एवं वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और निर्वतमान मेयर अनिता ममगाईं ने भाजपाइयों समेत राम भक्तों के साथ स्वच्छता अभियान चलाया।
भाजपा जिला ऋषिकेश की ओर से त्रिवेणी घाट स्थित रघुनाथ मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसमें क्षेत्रीय विधायक व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भी शिरकत की और कार्यकर्ताओं के साथ मंदिर परिसर पर साफ-सफाई कर जय श्रीराम के जयकारे लगाए। इस दौरान मंत्री अग्रवाल ने कहा कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर भारतीय जनता पार्टी देशभर में मकर संक्रांति से कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इसी क्रम में रघुनाथ मंदिर परिसर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।
स्वच्छता अभियान में जिलाध्यक्ष भाजपा रविन्द्र राणा, मंडलाध्यक्ष सुमित पंवार, पूर्व राज्यमंत्री सन्दीप गुप्ता, जिला महामंत्री दीपक धमीजा, नितिन सकसेना, मनोज ध्यानी, पुष्पा ध्यानी, शिव कुमार गौतम, राजेश दिवाकर, रमेश अरोड़ा, नीलम चमोली, राहुल अग्रवाल, गणेश रावत, रूपेश गुप्ता, प्रदीप कोहली, रोमा सहगल आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।
नगर की हृदयस्थली त्रिवेणी घाट पर प्राचीनतम रघुनाथ मंदिर में स्वच्छता अभियान के लिए पहुंची निर्वतमान मेयर अनिता ममगाई ने कहा कि 22 जनवरी को वर्षों की प्रतीक्षा समाप्त होने जा रही है। अयोध्या में प्रभु श्री राम भव्य मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्राण-प्रतिष्ठा से पूर्व 22 जनवरी तक देश के तीर्थ स्थानों एवं मंदिरों की साफ-सफाई करने और स्वच्छता का अभियान चलाने की अपील की है। इसके लिए आज से मंदिरों में स्वच्छता अभियान शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि हमारे मंदिर हमारी आस्था के केंद्र हैं, उन्हें स्वच्छ और सुंदर रखना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। बताया कि 22 जनवरी को ऋषिकेश के हर-घर में दीपोत्सव मनेगा। हर घर, हर मंदिर, हर प्रतिष्ठान में दीपक जलाने के साथ ही प्रभात फेरियां निकाली जायेगी एवं भजन-कीर्तन एवं विभिन्न धार्मिक आयोजन संपन्न होंगे।