देहरादून। उत्तराखंड के जनपद देहरादून में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने और जनहित में निर्णय लेते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने विभिन्न थानो और चौकियों में तैनात निरीक्षकों और उप निरीक्षकों का तबादला किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी तबादलों की सूची के मुताबिक रानीपोखरी थाना के नए इंचार्ज संदीप कुमार होंगे। रानीपोखरी के इंचार्ज का पहले से जिम्मा संभाल रहे उत्तम रमोला का स्थानांतरण ऋषिकेश कोतवाली में किया गया है वे यहां वरिष्ठ पुलिस उप निरीक्षक का कार्यभार संभालेंगे। प्रेम नगर थाना इंचार्ज पीडी भट्ट का तबादला राजपुर थाना में किया गया है वह राजपुर थाना के प्रभारी होंगे। किसको कहां स्थानांतरण किया गया है देखिए पूरी सूची।