ऋषिकेश 16 जनवरी। संभावित सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर परिवहन विभाग जन जागरूकता अभियान चला रहा है। विभागीय टीम मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक नियमों का पालन करने संबंधी पंपलेट दुपहिया, तीन पहिया, चार पहिया वाहन चालकों को वितरित कर रही है। साथ ही ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारीयों को यातायात नियमों का पालन चालकों से कराने के लिए कार्यशाला आयोजित की जा रही है।
दुर्घटनाओं में लगातार हो रही वृद्धि व दुर्घटनाओं में मृतकों और घायलों की बढ़ती संख्या चिंताजनक है। सड़क दुर्घटनाएं रोकने में जनमानस की भागीदारी महत्त्वपूर्ण है। इसके तहत 15 जनवरी से 14 फरवरी तक सड़क सुरक्षा मा मनाया जा रहा है।
सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के आदेशों के क्रम में परिवहन विभाग उत्तराखंड के निर्देशनुसार परिवहन विभाग ऋषिकेश के द्वारा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और जानमाल के नुकसान को कम करने हेतु प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। विभाग की ओर से शहर के विभिन्न स्थानों पर सड़क सुरक्षा संबंधी बैनर पोस्टर लगाए गये। विभिन्न ट्रांसपोर्ट यूनियनों, वाहन विक्रेता डीलरों, ड्राइविंग स्कूल आदि के द्वारा भी सड़क सुरक्षा जागरूकता के बैनर लगाए गए। यही नहीं सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय ऋषिकेश में भी एक सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कई यूनियनों से आये चालकों, परिचालकों व उपस्थित अन्य लोगो को सड़क सुरक्षा से सम्बंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी जिसमे शराब पीकर वाहन न चलाना, बिना लाइसेंस वाहन न चलाना, वाहन चलते समय मोबाइल पर बात न करना,सीट बेल्ट पहनकर वाहन चलाना, दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करना, रात को डिपर का प्रयोग करना, दिशा निर्देशो का पालन करना, तीव्र गति से वाहन न चलाना इत्यादि के बारे में जागरूक किया जा रहा है। अभियान में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) अरविंद पांडेय, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन मोहित कोठारी, TTO अनिल कुमार भारती, RI रोमेश अग्रवाल व अन्य विभागीय कार्मिक शामिल हैं।