अयोध्या। अयोध्या में राम जन्मभूमि पर 22 जनवरी को श्री राम लला विराजमान होंगे, इसको लेकर देश ही नहीं विदेश में सनातन धर्मालंबियों में उत्साह का माहौल है। यही वजह है कि नवनिर्मित श्री राम मंदिर को भव्य रूप देने में किसी तरह की कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही है। अयोध्या में दूधिया रोशनी से नहा रहा राम पथ श्रद्धालुओं के आकर्षण केंद्र बना है। रोशनी से जगमगा रहे राम पथ की अद्भुत तस्वीरें श्रद्धालु कमरे में कैद कर रहे हैं। इसका श्रेय दिल्ली की इंस्टापावर लिमिटेड कंपनी को जाता है, जिसने डायनैमिक डेकोरेटिव led लाइट से अयोध्या के राम पथ को जगमगाया है।
इंस्टापावर द्वारा डायनामिक डेकोरेटिव led प्रकाश व्यवस्था से राम पथ की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए तैयार है, जो आगंतुकों और यात्रियों के लिए एक अद्भुत छटा पेश करता है। इंस्टापॉवर लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक अभिजीत वैश्य बताते हैं कि इंस्टापावर की डेकोरेटिव led लाइट से राम पथ पर बने भवन और मंदिर जगमगा उठेंगे। बता दें कि इंस्टापॉवर दिल्ली में सिग्नेचर ब्रिज, गुजरात भवन, एमपी भवन, रूमी दरवाजा, सूर्य मंदिर (मोढेरा), गांधी नगर रेलवे स्टेशन, महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (अयोध्या एयरपोर्ट ) ,सूरत अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, तिरूचिराप्पल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा और कई अन्य परियोजनाओं के साथ शामिल है।