घटना को अंजाम देने के लिए नाबालिग बच्चों का किया जाता था इस्तेमाल
रानीपोखरी 21 जनवरी। रानीपोखरी थाना पुलिस को मोबाइल चोरी के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चोरी खुलासा करते हुए 81 मोबाइल फोन बरामद किए हैं जिनकी अनुमानित कीमत 31 लाख रुपए है। पुलिस के मुताबिक एक दिन पहले 20 जनवरी को दीपा राणा, डॉक्टर यशस्वी धीमान तथा जाहिदा ने थाना रानीपोखरी में शिकायती प्रार्थनापत्र दिये कि रानीपोखरी हाट बाजार में खरीदारी के दौरान अज्ञात चोरो ने उनके महंगे मोबाईल फोन चुरा लिये हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
चोरी की वारदात का शीघ्र खुलासा करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों ने सड़क किनारे व प्रतिष्ठानों पर लगे लगभग 50-60 सीसीटीवी कैमरे चैक किया गया तथा रायवाला, ऋषिकेश, रानीपोखरी एवं डोईवाला क्षेत्र में लगने वाले हाट बाजारों में सादे वस्त्रों में पुलिस टीमों को नियुक्त कर संदिग्ध व्यक्तियों की निगरानी की गई। साथ ही स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी उक्त अभियुक्तों के सम्बन्ध में सक्रिय किया गया।
रविवार को पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि तीन पानी पुलिया रायवाला के पास 3 व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में खडे हैं, जो सम्भवतः हाट बाजार में हुई मोबाइल चोरियों में संलिप्त हैं। उक्त सूचना पर पुलिस द्वारा तीन पानी पुलिया के पास से तीन संदिग्ध व्यक्तियों अमर कुमार महतो पुत्र इंद्रदेव महतो निवासी तीन पहाड़ थाना तीनपहाड़ जिला साहबगंज झारखंड, सुमित कुमार पुत्र अनिल कुमार निवासी ग्राम सतपाल पड़ा थाना राजमहल जिला साहिबगंज झारखंड, राजेश कुमार पुत्र भरत निवासी ग्राम तीन पहाड़ थाना तीन पहाड़ जिला साहिबगंज झारखंड को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से अलग-अलग कम्पनियों के कुल 81 मोबाइल बरामद हुए। पुलिस को रानीपोखरी थाने में पंजीकृत अभियोगों से संबंधित मोबाईल फोन भी बरामद हुए। अभियुक्तों के साथ उक्त घटनाओ में 2 विधि विवादित किशोर जिनकी आयु क्रमश: 14 वर्ष व 16 वर्ष है, जिन्हें पुलिस संरक्षण में लिया गया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रानीपोखरी संदीप कुमार, उप निरीक्षक विक्रम सिंह नेगी, शैलेंद्र कंडवाल, विजेंद्र सिंह, कांस्टेबल देवेंद्र नेगी, शशिकांत, दिनेश सिंह, करमजीत, धर्मेंद्र नेगी, एसओजी ग्रामीण कांस्टेबल नवनीत नेगी और मनोज कुमार शामिल रहे।