यह भी पढ़िए.….राम के विचारों से आगे बढ़ेगा देश: मोदी
अयोध्या 22 जनवरी। करोड़ों हिंदू श्रद्धालुओं का श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के सदियों का इंतजार आखिरकार सोमवार को खत्म हो गया। नवनिर्मित श्री राम मंदिर में भव्यता और दिव्यता के साथ रामलला की भव्य प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई, जिसके साक्षी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत और भारी संख्या में साधु संत और विभिन्न स्थानों से आए श्रद्धालु बने। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कारीगरों का पुष्प बरसाकर स्वागत किया। रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सांसद हेमा मालिनी, धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर महाराज, योग गुरु रामदेव, परमार्थ निकेतन ऋषिकेश के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती, सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, अरुण गोविल आदि मौजूद रहे। इस दौरान समूचा मंदिर परिसर जय श्री राम के उद्घोष से गूंजायमान रहा। यानी कि अलौकिक अद्भुत और दिव्या नजर रहा रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का।
यह भी पढ़िए.….
राम के विचारों से आगे बढ़ेगा देश: मोदी
अयोध्या। श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज हमारे प्रभु राम आ गए हैं। संबोधन के दौरान पीएम मोदी भावुक हो गए। उन्होंने कहा ‘मैं आज प्रभु श्री राम से क्षमा याचना भी करता हूं। हमारे पुरुषार्थ, त्याग, तपस्या में कुछ तो कमी रह गई होगी कि हम इतनी सदियों तक यह कार्य कर नहीं पाए। भारत राम के विचारों से आगे बढ़ेगा। राम से राष्ट्र चेतना का विस्तार होगा। मोदी ने कहा कि यही समय है सही समय है सभी देशवासी भारत के निर्माण की सौगंध ले। हमें अगले 1000 साल की नींव रखनी है। इस दौरान उन्होंने कुबेर टीला पर भगवान शिव की आराधना भी की।