श्यामपुर 23 जनवरी। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत हरिद्वार बाईपास मार्ग पर मनसा देवी रेलवे क्रॉसिंग में उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब क्रॉसिंग पर लगा लोहे का बैरियर अचानक टूट गया। गनीमत रहेगी कोई राहगीर बैरियर की चपेट में नहीं आया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
हरिद्वार बाईपास मार्ग पर मनसा देवी तिराहा स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर हर समय छोटे बड़े वाहनों की आवाजाही बनी रहती है। ऋषिकेश और हरिद्वार के बीच संचालित ट्रेनों के आवागमन के दौरान बैरियर को बंद कर दिया जाता है। ताकि हादसा नहीं हो।
मंगलवार सुबह मनसा देवी तिराहा स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर वाहनों की आवाजाही के बीच रेलवे क्रॉसिंग के बीच लगा लोहे का बैरियर अचानक टूटकर सड़क के बीच झूलने लगा। जिसमें यात्री बाल बाल बच गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रेलवे फाटक पर रोज की तरह यात्रियों का आवागमन जारी था, तभी अचानक बैरियर का ऊपर का हिस्सा टूटकर लटक गया जिससे आने जाने वाले लोग बाल बाल बच गए कोई बड़ा हादसा होने से टल गया।
स्थानीय निर्वतमान पार्षद विपिन पंत सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना बैरियर को एक साइड रख दिया, उसके बाद आवागमन जारी हो सका।