देहरादून 24 जनवरी। उत्तराखंड में कुछ आईपीएस अधिकारियों के कार्यभार में बदलाव तो कुछ को पदोन्नति का तोहफा दिया है। अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन के पद पर तैनात आईपीएस अमित कुमार सिन्हा को अपर पुलिस महान निरीक्षक पुलिस दूरसंचार का भी जिम्मा दिया गया है।
शासन से जारी विज्ञप्ति के अनुसार 6 आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। आईपीएस वे मुरुगेशन से अपार महानिदेशक पुलिस दूरसंचार को हटाकर, अपर पुलिस महानिदेशक अपराध अनुसंधान विभाग दिया गया है। जबकि ips जिम्मी सचदेवा रमन को पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक और पीएसी से हटाया गया, बहरहाल उन्हें होल्ड पर रखा गया है। आईपीएस अरुण मोहन जोशी को पुलिस महानिरीक्षक पीएसी एवं एटीसी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। आईपीएस आनंद शंकर ताकवाले को पुलिस महानिदेशक के साथ ही पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक का जिम्मा दिया और आईपीएस राजीव स्वरूप को पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।