देहरादून 24 जनवरी। महिला अपराधों के प्रति गंभीर दून पुलिस ने पुत्रवधू के साथ जबरन दुष्कर्म करने वाले आरोपी ससुर को गिरफ्तार किया है।
कोतवाली थाना पटेलनगर के मुताबिक 23 जनवरी मंगलवार को शहजादी (परिवर्तित नाम) के द्वारा एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि 16 जनवरी को वह अपने घर पर अकेली थी, इसका फायदा उठाकर उसके ससुर ने उसके साथ जबरदस्ती मारपीट कर दुष्कर्म किया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना धारा 376/323 भादवि बनाम मौ. अथर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया।
अभियोग की विवेचना के दौरान बुधवार को पुलिस द्वारा आरोपी मौहम्मद अथर (65) निवासी लोहियानगर, कोतवाली पटेलनगर, देहरादून को गिरफ्तार किया गया।