यह भी पढ़िए…सोशल मीडिया व आईटी इंद्रेश बर्थवाल का किया स्वागत
ऋषिकेश 25 जनवरी। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 28 जनवरी को देहरादून में अंतिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे। खड़गे का उत्तराखंड का पहला दौरा है, जिसे लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है।
गुरुवार को देहरादून रोड स्थित एक रिजॉर्ट में पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने उक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 28 जनवरी को देहरादून में रेसकोर्स स्थित बन्नू स्कूल के ग्राउंड में प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन है, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन जमीनी स्तर के अंतिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे। सम्मेलन में प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी, अंकिता हत्याकांड, महंगाई, महिला उत्पीड़न आदि मुद्दों पर चर्चा की जाएगी, ताकि लोकसभा चुनाव से पहले इन ज्वलंत मुद्दों को लेकर जनता को जागरूक किया जा सके।
कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह मियां, पार्टी प्रत्याशी रहे जयेंद्र रमोला, महासचिव राजपाल खरोला, ब्लॉक अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारियां की जा रही है। पत्रकार वार्ता में ललित मोहन मिश्रा, मदन मोहन शर्मा, सुधीर राय, प्रदीप जैन, देवेंद्र प्रजापति, मनीष शर्मा, प्यारेलाल जुगरान, भगवान सिंह पंवार, शकुंतला शर्मा, मंडलम अध्यक्ष सचवीर भंडारी, मुकेश जाटव, कमल बनर्जी, प्रवीण गर्ग, ममता रमोला, प्रदेश सचिव आईटी बृज बहुगुणा, बीएस पयाल, मधु जोशी, राधा रमोला, सरोज देवराडी, मधु मिश्रा, छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव, अशोक शर्मा, किशोर गौड़, धर्मेंद्र गुलियाल, सुरेश खरोला, धर्मराज पुंडीर, राजेंद्र कोठारी, सरोजनी थपलियाल, राजकुमार तलवार, अभिनव सिंह मलिक, गौरव राणा, देव पोखरियाल आदि मौजूद थे।
महानगर अध्यक्ष सोशल मीडिया व आईटी इंद्रेश बर्थवाल का किया स्वागत
ऋषिकेश। प्रदेश अध्यक्ष सोशल मीडिया विभाग उत्तराखंड विकास नेगी व जिला प्रभारी परवादून बृजभूषण बहुगुणा की संस्तुति से इंद्रेश बर्थवाल को महानगर अध्यक्ष सोशल मीडिया (आईटी) मनोनीत किया गया जिसका जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल एवं महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह ने समस्त समिति सदस्यों की तरफ से स्वागत किया तथा उन्होंने कहा कि इंद्रेश कांग्रेस के सक्रिय पुराने कार्यकर्ताओ में से एक हैं इनके महानगर अध्यक्ष मनोनीत होने से कांग्रेस की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने में हर संभव मदद मिलेगी।