चंहू ओर रही गणतंत्र दिवस की धूम फहराया तिरंगा! यूपी सीएम के स्कूल पहुंचे रोटरी सदस्य

यह भी पढ़िए…SDRF को रेस्क्यू कार्यो में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया
ऋषिकेश। तीर्थनगरी ऋषिकेश समेत आसपास के क्षेत्रों में 75वें गणतंत्र दिवस की धूम रही। सरकारी गैर सरकारी प्रतिष्ठानों में तिरंगा फहराया गया। स्कूली छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाली। वहीं रोटरी ऋषिकेश रॉयल के सदस्य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के पौड़ी गढ़वाल स्थित स्कूल पहुंचे जहां उन्होंने छात्र-छात्राओं के साथ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया।
रोटरी ऋषिकेश रॉयल के सदस्य‌गणतंत्र दिवस पर दुर्गम स्थल इंटर कॉलेज चमकोट खाल किमसार पौड़ी पहुंचे
बता दें कि इसी स्कूल से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने हाईस्कूल तक शिक्षा ग्रहण की है। रोटरी सदस्यों ने स्कूल के लगभग 150 बच्चों को हेल्थ के लिय न्यूट्रेशन के तौर पर फ़्रूट, जूस, बिस्कुट और प्रसाद आदि का वितरण किया गया। स्कूली छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांधा। मौके पर क्लब अध्यक्ष विजय रावत, सचिव संदीप गोस्वामी, चार्टर अध्यक्ष संकेत गोयल, राजकुमार बत्रा, सागर कुकरेती आदि उपस्थित रहे। वहीं, एम्स ऋषिकेश में 75वां गणतंत्र दिवस पर संस्थान की कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ प्रोफेसर (डॉ.) मीनू सिंह ने ध्वजारोहण कर भारतीय संविधान सभा के मनीषियों का भावपूर्ण स्मरण किया। इस दौरान संस्थान के टॉपर एमबीबीएस, नर्सिंग व पैरामेडकल के विद्यार्थी मौजूद रहे।
निदेशक ने संस्थान द्वारा अर्जित उपलब्धियों की जानकारी प्रस्तुत की। संस्थान परिसर में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें संस्थान के विभिन्न विभागों के सांस्कृतिक दलों ने बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया।
समारोह में डीन एकेडमिक प्रोफेसर (डॉ.) जया चतुर्वेदी, मेडिकल सुपरिटेंडेंट प्रो.आरबी कालिया, डीडीए ले.कर्नल अमित पारासर, कार्यक्रम प्रमुख डॉ. रश्मि मल्होत्रा, अधीक्षण अभियंता ले. कर्नल राजेश जुयाल, जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार सिंह समेत फैकल्टी सदस्य, चिकित्सक, अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।                           उधर, लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन द्वारा स्वच्छता को प्रोत्साहित करने के लिए ऋषिकेश तहसील और न्यायालय परिसर में 6 डस्टबिन प्रदान किए। बार एसोसिएशन सचिव कपिल शर्मा, कोषाध्यक्ष महेश शर्मा ने क्लब का आभार जताया। साथ ही मनीराम मार्ग स्थित विद्यालय में ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया। मौके पर क्लब संस्थापक ललित मोहन मिश्रा, विनोद बिष्ट  विनीत चावला, महेश सिंगर, नवीन गांधी  जगमीत सिंह, जगदीश पनेशर, दिनेश अरोड़ा, हेमंत सुनेजा  कमल प्रजापति आदि मौजूद रहे।

एसडीआरएफ टीम को नवाजा
ऋषिकेश। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पूर्णानंद खेल मैदान में चल रहे क्रेजी मेले में SDRF उत्तराखंड पुलिस की टीम को नगरपालिका मुनिकीरेती और क्रेजी फेडरेशन ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया। एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण के नेतृत्व में ढालवाला टीम को आपदा व अन्य घटनाओं में किये जा रहे रेस्क्यू कार्यो में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद