देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून से सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां खाने में जहर देने के शक में एक बेटे ने अपनी ही मां की गला घोटकर हत्या कर दी है। पुलिस ने आरोपित बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक मूल रूप से ग्राम कलाल चंपावत निवासी 52 वर्षीय चंद्रा देवी पत्नी माधो सिंह स्पेशल विंग प्रेमनगर, देहरादून में अपने बेटे के साथ रह रही थी। बताया जा रहा कि शुक्रवार रात किसी बात को लेकर उनकी अपने बेटे अजय के साथ नोकझोक हो गई। जिसके बाद अजय ने अपनी मां की गला दबाकर हत्या कर दी। यही नहीं अपने भाई को मां के आत्महत्या करने की झूठी सूचना भी दे दी। सूचना पाकर भाई और अन्य परिजन मौके पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले में अजय सिंह बिष्ट से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह अल्सर का मरीज है उसे इंटरनेट से पता चला कि अल्सर खाने में जहर के कारण होता है। उसे शक था कि उसकी मां उसे खाने में जहर दे रही है। इससे वह अपना आपा खो बैठा और मां की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी मानसिक रूप से बीमार है। पुलिस ने मां की हत्या के आरोप में उसे गिरफ्तार कर लिया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।