ऋषिकेश 30 जनवरी। मुनिकीरेती थाना क्षेत्रांतर्गत होटल डिवाइन के पास संदिग्ध परिस्थितियों में एक विदेशी गहरी खाई में लुढ़ककर नीचे एक पेड़ पर फंस गया। सूचना पाकर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने चुनौतियों का सामना करते हुए रेस्क्यू किया और विदेशी को सुरक्षित बचा लिया। जान सलामती पर विदेशी ने रेस्क्यू टीम का आभार जताया।
मंगलवार तपोवन चौकी को स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि होटल डिवाइन के पास एक विदेशी करीब 500 मीटर गहरी खाई में गिर गया है। खाई में गिरने के बाद वह पेड़ पर फंसा हुआ है। ठीक नीचे गंगा बह रही है। संतुलन बिगड़ने पर खाई से नीचे गंगा में गिरने से उसकी जान खतरे में पड़ सकती है। सूचना पर तत्काल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। गई। घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू टीम ने रोप से रेपलिंग कर विदेशी तक पहुंच बनाई और उसे सुरक्षित तरीके से रोप से अटैच कर टीम द्वारा सकुशल सुरक्षित स्थान तक लाया गया।
एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि विदेशी की पहचान विटाली (40) पुत्र विक्टर निवासी बेलारूस के रूप में हुई है। विदेशी खाई में कैसे गिरा अभी इसका पता नहीं चला। पुलिस मामले में जांच कर रही है। रेस्क्यू टीम हेड कांस्टेबल अर्जुन पंवार, किशोर कुमार, कांस्टेबल रविंद्र नेगी, सुमित नेगी, पंकज बिष्ट शामिल रहे।