देहरादून 1 फरवरी। सामाजिक और रचनात्मक कार्य से सरोकार रखने वाली सहकार भारती की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की उत्तराखंड के हरिद्वार में पहली बैठक होगी। प्रांत स्तर के पदाधिकारियों ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी है।
गुरुवार को सहकार भारती का एक प्रतिनिधिमंडल देहरादून कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत से उनके आवास पर मिला और उन्हें हरिद्वार में आयोजित होने वाली बैठक की जानकारी दी। बताया कि उत्तराखंड का यह पहला आयोजन होगा। जिसमें सहकार भारती के सभी पदाधिकारी शामिल हो सकते हैं।
सहकार भारती के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक अमित शांडिल्य ने बताया कि दो और 3 फरवरी को यह बैठक आयोजित होगी, जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी और जन सरोकारों से जुड़े प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। प्रतिनिधिमंडल ने कैबिनेट मंत्री को भी बैठक में शामिल होने का निमंत्रण दिया।
मौके पर सहकार भारती के प्रांतीय अध्यक्ष रमेश चंदेल, अनिल मैखूरी, प्रदीप, मनीराम नौटियाल आदि मौजूद रहे।