देहरादून 1 फरवरी। पहाड़ों की रानी मसूरी और पर्यटक स्थल में शुमार धनोल्टी में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। वहीं, देहरादून में सुबह से हो रही बारिश से ठिठुरन बढ़ गई।
सीजन की पहली बर्फबारी से पर्यटक स्थल मसूरी और धनोल्टी में किसानों के साथ ही होटल व्यवसायियों व पर्यटको के चेहरे खिल उठे। स्थानीय रेस्टोरेंट संचालक अमन जदवान ने बताया कि धनोल्टी में देर रात से ही बर्फ गिरनी शुरू हो गई थी। सुबह तक 2 इंच के करीब बर्फ बारी हो चुकी है वह अभी भी रुक-रुक कर बर्फ गिर रही है। जबकि पर्यटन नगरी मसूरी में देर रात को जमकर ओलावृष्टि होने से कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित हो गया है। गुरुवार सुबह बर्फबारी हुई। कहा की सीजन की पहली बर्फबारी होने से स्थानीय किसानों, व्यापारियों व होटल व्यवसायों को इसका लाभ मिलेगा। खेती के लिए बर्फबारी संजीवनी साबित होगी। वही दूसरी ओर देहरादून में मौसम का मिजाज बदला नजर आया। शहर भर में बधुवार देर रात से शुरू हुआ बारिश का दौर गुरुवार को भी जारी रहा। उधर, श्री बदरीनाथ धाम में 1फरवरी की सुबह से लगातार हो बर्फवारी हो रही है। बर्फवारी के बाद ढाई फीट तक बर्फ जम गई। बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी हरीश गौड़ ने बताया कि केदारनाथ धाम में 31जनवरी की रात से तक रूक- रूककर शुरू हुई बर्फबारी गुरुवार को भी जारी रही।श्री केदारनाथ धाम में दो फीट तक बर्फ जमने का अनुमान।