ऋषिकेश 3 फरवरी। मुनिकीरेती थाना क्षेत्र अंतर्गत तपोवन में निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत का ऊपरी हिस्सा अचानक टूटकर गिरने से हड़कंप मच गया। निर्माणाधीन इमारत से सटा स्कूल मलबे की चपेट में आया है। स्कूल की कैंटीन और टीनसेट नुमा कमरे क्षतिग्रस्त हुए हैं। गनीमत रही कि बिल्डिंग का ऊपरी हिस्सा उस वक्त भरभराकर गिरा जब स्कूल में क्लास नहीं लग रही थी, जिससे बड़ा हादसा टल गया। स्कूल प्रबंधन का आरोप है कि लक्ष्मणझूला तपोवन क्षेत्र में नियमों को ताक पर रखकर यहां बन रही बहुमंजिला इमारतें खतरे का सबब बनी हैं। भूकंप के लिहाज से अति संवेदनशील इस क्षेत्र में दो मंजिला से अधिक निर्माण पर रोक है। लेकिन यहां कायदे कानून की धज्जियां उड़ रही हैं।
मामले में एनजीओ रमन्ना सेवा समिति द्वारा संचालित स्कूल के प्रबंधक Kendi Gagsind ने मुनिकीरेती थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि होटल अंतलिया जो कि गंगा से 200 मीटर के दायरे में आता हैं। आरोप लगाया कि होटल की बिल्डिंग अवैध निर्माण के अन्तर्गत आती है। शनिवार सुबह करीब 6:56 बजे पर अवैध बिल्डिंग की सातवीं मंजिल की दीवार अचानक टूटकर हमारे विद्यालय के प्रांगण में गिर गई। जिसके कारण शनिवार को विद्यालय बंद करना पड़ा। बताया कि सात मंजिला ऊपर से ईंट कंक्रीट गिरने से विद्यालय परिसर के बच्चे बाल बाल बचे, क्यूंकि उस समय बच्चो के नाश्ते का समय था। कुछ बच्चे और स्टाफ रसोई के अन्दर थे। दीवार गिरने से विद्यालय की रसोई और डाइनिंग एरिया बुरी तरीक़े से क्षतिग्रस्त हो गया हैं। स्कूल प्रबंधक ने बताया कि निर्माणधीन बहु मंजिला इमारत से खतरे के आशंका जताते हुए पहले भी कई बार शिकायत कर चुके हैं, परंतु होटल का अवैध निर्माण लगातार चल रहा हैं। बताया कि स्कूल में करीब 230 निर्धन बच्चे अध्यनरत हैं, जिनकी शिक्षा और खाना-पीना निशुल्क है। भविष्य में उक्त अवैध निर्माण ऐसे ही चलता रहा और उस दौरान यदि कुछ दुर्घटना घटित होती हैं तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? लिहाजा बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की जाए। इस बाबत मुनिकीरेती थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश साह से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि शिकायत मिली है। जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
नेशनल खबर-11 के यूट्यूब चैनल में देखिए बहुमंजिला इमारत का हिस्सा टूटकर गिरने से हुए नुकसान का लाइव वीडियो