देहरादून 4 फरवरी। नाबालिक बालिका का अपहरण कर उसके साथ दुराचार करने वाले आरोपी को दून पुलिस ने 3 घंटे में धर दबोचा।
थाना डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत निवासी महिला शिकायतकर्ता ने प्रार्थना पत्र दिया कि एक लड़का उसकी 13 वर्षीय नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर स्कूल से छुट्टी दिलाकर अपने साथ कहीं ले गया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए डोईवाला पुलिस ने तत्काल अभियोग पंजीकृत किया।
घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी व अपहृता को सकुशल बरामदगी हेतु प्रभारी निरीक्षक डोईवाला आवश्यक निर्देश दिए गये। जिस पर थाना डोईवाला पर पुलिस टीम गठित करते हुए स्थानीय सूचना तन्त्र को सक्रिय कर घटनास्थल के आस-पास व संभावित स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन कर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु उच्चस्तरीय सुरागरसी-पतारसी की गई। टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को हरिद्वार रोड सतनाम ढाबा के पास नून्नावाला,डोईवाला से गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से नाबालिग लड़की को सुरक्षित बरामद किया। पुलिस ने आरोपी की पहचान आफताब (19) पुत्र शहजाद निवासी लक्सर जनपद हरिद्वार, हाल निवास केशवपुरी बस्ती, थाना डोईवाला देहरादून के रूप में कराई है।
पीडिता के बयानो में आरोपी पर जबरन शारीरिक संबंध (बलात्कार) बनाये जाने पर अभियोग में धारा 376(3) भादवि व ¾ पोक्सो की वृद्धि की गयी। पुलिस ने बताया कि उक्त घटना को अंजाम देकर गिरफ्तारी से बचने के लिए डोईवाला से अपने मूल निवास लक्सर भागने की तैयारी मे था।