देहरादून 5 फरवरी। देहरादून जनपद के विकासनगर क्षेत्र में ज्वैलर्स शाप में लूट की घटना के असफल प्रयास के बाद फरार हुए उत्तरप्रदेश के 2 कुख्यात बदमाशों को दून पुलिस ने देर रात मुठभेड के दौरान गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हुए हैं।
पुलिस की हत्थे चढ़े बदमाशों के खिलाफ लूट, डकैती, हत्या के प्रयास, गैंगस्टर सहित कई संगीन धाराओं के 2 दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। ये 3 दिन पहले 2 फरवरी को रुड़की में ज्वेलर्स शॉप में भी लूट का प्रयास कर चुके हैं, जिसके बाबत गंगनहर कोतवाली में अभियोग पंजीकृत है।
बता दें कि 4 फरवरी की शाम करीब 6 बजे विकासनगर क्षेत्र में स्थित न्यू राणा ज्वैलर्स शॉप में 3 हथियारबंद बदमाशों द्वारा लूट की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया गया, जिनमें से एक बदमाश नवीन सैनी पुत्र पुरषोत्तम सैनी, निवासी दिल्ली रोड, हसनपुर चुंगी सहारनपुर, उत्तरप्रदेश को स्थानीय लोगो द्वारा मौके पर मय तमंचे और कारतूस सहित पकड लिया गया, जबकि 2 अन्य बदमाश मौके से फरार हो गये थे। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दून अजय सिंह ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और कन्ट्रोल रूम के माध्यम से सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्थित सभी नाकों/बैरियरों पर आने-जाने वाले वाहनों/संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिये गये। पीड़ित न्यू राणा ज्वैलर्स शॉप के मालिक संजीव राणा की तहरीर के आधार पर कोतवाली विकासनगर में संबंधित धारा मुकदमा दर्ज किया गया।
घटना में सहारनपुर के दो कुख्यात बदमाशों के शामिल होने की जानकारी पुलिस टीम को मिली, जो मौके से फरार हो गए। पुलिस द्वारा की जा रही सघन चैकिंग के कारण बदमाश विकासनगर क्षेत्र से भाग नहीं पाये तथा आसन बैराज ढालीपुर के पास पुलिस चैकिंग के दौरान उनके द्वारा पुलिस टीम पर फायर कर दिया, पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में किये गये जवाबी फायर में बदमाश जहांगीर अली पुत्र अजगर अली निवासी शाहिद नगर, बांस वाली गली, सहारनपुर उत्तरप्रदेश और सौरभ कश्यप पुत्र सतीश कश्यप निवासी मौहल्ला काहरान, पुरानी चुंगी सहारनपुर, उत्तरप्रदेश के पैर पर गोली लगने से दोनों घायल हो गये, जिन्हें पुलिस द्वारा प्राइवेट वाहन के माध्यम से तत्काल उपचार हेतु सरकारी अस्पताल विकासनगर लाया गया। बदमाशों के पास से पुलिस को अवैध पिस्टल, तमंचे तथा जिन्दा कारतूस बरामद हुए। इनके विरूद्व कोतवाली विकासनगर में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने के सम्बंध में मु0अ0सं0- 47/24, धारा 307 भादवि तथा 25/3 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।
25000 का इनामी बदमाश है जहांगीर। घटना में शामिल अभियुक्त जहांगीर तथा नवीन के विरूद्व सहारनपुर, उत्तरप्रदेश में लूट, डकैती, गैंगस्टर एक्ट व अन्य संगीन अपराधों के 25 से अधिक अभियोग पंजीकृत है। एसएसपी देहरादून ने बताया कि जहांगीर द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पिछले 15 दिनों में सहारनपुर में लूट की 2 अलग-अलग घटनाओं का अंजाम दिया गया था।अभियुक्त जहांगीर पर सहारनपुर पुलिस द्वारा 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया है।