देहरादून 5 फरवरी। लंबित मांगों को लेकर मुखर पीडब्ल्यूडी के डिप्लोमा इंजीनियर आंदोलन की राह पर है। सकारात्मक कार्रवाई को लेकर 3 फरवरी तक काली पट्टी बांधकर कार्य बहिष्कार किया। इसी क्रम में सोमवार 5 फरवरी को संघ भवन देहरादून में बैठक आयोजित कर आंदोलन की अगली रणनीति पर चर्चा की गई। सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि मंगलवार 6 फरवरी को प्रमुख अभियंता कार्यालय देहरादून में धरना प्रदर्शन करेंगे। इसके बावजूद भी सरकार नहीं देती तो 15 फरवरी से बेमियादी हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य होंगे, जिसकी जिम्मेदारी सरकार और शासन की होगी। सोमवार को उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ लोनिवि, उत्तराखंड के प्रांतीय अध्यक्ष इंजीनियर आरसी शर्मा की अध्यक्षता में प्रांतीय कार्यकारणी की बैठक हुई। जिसमें अवगत कराया कि संघ की लम्बे समय 9 सूत्रीय अनिस्तारित समस्याओं के निस्तारण न होने पर आंदोलनरत हैं। अब आंदोलन के द्वितीय चरण में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संघ के समस्त सदस्यों द्वारा जनपदवार 6 फरवरी को प्रमुख अभियंता कार्यालय देहरादून में धरना दिया जाएगा।
बैठक में प्रांतीय महामंत्री इंजीनियर छबील दास, इंजीनियर केके उनियाल, इंजीनियर प्रवीण सक्सेना, कपिल कुमार, मंडल महामंत्री सरीन कुमार, मंडल अध्यक्ष अजय टम्टा, शक्ति आर्य, योगेश, आरएस मेहरा, विनोद सनवाल, शिवेंद्र ईष्टवाल, प्रदीप उनियाल, विनोद सनवाल आदि मौजूद रहे।