ऋषिकेश 6 फरवरी। नगर निगम प्रशासन ने पर्यावरण मित्रों के स्वास्थ्य को लेकर सजग हुआ है। सरकारी अस्पताल के सहयोग से आयोजित स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर में पर्यावरण मित्रों एवं कूड़ा देने वाले रैग pickers का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
मंगलवार को हरिद्वार रोड स्थित नगर निगम कार्यालय परिसर में आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का उद्घाटन सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नरेश कुमार ने रिबन काटकर किया। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक शांति प्रपंन राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश के चिकित्सा देवेंद्र नेगी तथा उनकी चिकित्सा टीम ने बारी बारी से पर्यावरण मित्रों और अन्य कर्मियों के हीमोग्लोबिन, उच्च रक्तचाप, शुगर आदि की जांच की। अन्य आवश्यक जांच सरकारी अस्पताल में की गई। नर्सिंग ऑफिसर राहुल सक्सेना ने बताया कि शिविर में करीब डेढ़ सौ से अधिक निगम कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच गई है। मौके पर सहायक नगर आयुक्त रमेश रावत, चंद्रकांत भट्ट आदि मौजूद रहे। बताया कि आने वाले दिनों में कर्मचारियों के हित एवं कल्याण में अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
बता दें कि यह अभिनव पहल शैलेंद्र सिंह नेगी नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश द्वारा सफाई कार्य में लगे हुए पर्यावरण मित्रों एवं कूड़ा बीनने वाले लोगों के स्वास्थ्य को देखकर किया गया है।