देहरादून 6 फरवरी। उत्तराखंड सड़क संरचना सुरक्षा के लिए लोक निर्माण विभाग को सहायक स्टाफ की नियुक्ति समेत लंबित मांगों पर लोनिवि के डिप्लोमा इंजीनियर्स ने हुंकार भरी। जल्द सकारात्मक कार्रवाई को लेकर प्रमुख अभियंता कार्यालय देहरादून में धरना प्रदर्शन किया। धरने पर डटे आंदोलनकारी ने एक स्वर में 15 फरवरी से पहले समस्या का समाधान नहीं होने पर बेमियादि हड़ताल की चेतावनी दी है।
मंगलवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ लोनिवि के समस्त सदस्य देहरादून स्थित प्रमुख अभियंता कार्यालय में एकत्रित हुए। यहां लंबित मांगों के समर्थन में जोरदार नारेबाजी की और धरने पर बैठ गए।
संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष इंजीनियर आरसी शर्मा एवं प्रान्तीय महामंत्री इंजीनियर सीडी सैनी ने बताया कि संघ लंबित मांगों पर कार्रवाई को लेकर पिछले काफी समय से संघर्षरत है। इस बार आर पार के संघर्ष का मूड बनाया है। चेताया कि मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो 15 फरवरी से उग्र आंदोलन के बाध्य होंगे।
धरना प्रदर्शन में इंजीनियर सम चौहान, मुकेश हथौड़ी ललित बिष्ट शिवेंद्र अस्टवाल, समीक्षा डोभाल, जगमोहन रावत, मनोज पंवार, केके उनियाल, प्रवीण सक्सेना, कपिल कुमार, मंडल महामंत्री सरीन कुमार, मंडल अध्यक्ष अजय टम्टा, शक्ति आर्य, योगेश, आरएस मेहरा, विनोद सनवाल, प्रदीप उनियाल, विनोद सनवाल आदि मौजूद रहे।