डोईवाला 9 फरवरी। रानीपोखरी थाना पुलिस ने अपराधिक वारदात को अंजाम देने से पहले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे देसी तमंचा, 5 जिंदा कारतूस और खुखरी बरामद की है।
रानीपोखरी थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि भोगपुर रोड पर चेकिंग के दौरान देर रात जाखन पुल के पास सूर्यधार रोड भोगपुर से दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा मय 5 जिंदा कारतूस, एक खुखरी और आला नकब बरामद किए गए हैं। जिनके विरुद्ध थाना रानीपोखरी पर मु0अ0स0 16/24 धारा 3/4/25 Arms Act में पंजीकृत किया गया है। जिसकी विवेचना उप निरीक्षक रघुवीर कप्रवाण द्वारा की जा रही है।
पुलिस ने हत्थे चढ़े आरोपियों की पहचान क्रांता पुत्र मौसम नाथ, महन्त नाथ पुत्र कल्लू नाथ निवासी सपेरा बस्ती घोसी पुरा थाना पथरी हरिद्वार के रूप में कराई है। थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि आरोपित पूर्व में विभिन्न आपराधिक मामलों में वांछित है।