यहां से गहने और हजारों की नकदी ले उड़े चोर! लॉकर टूटा और सामान अस्त-व्यस्त मिला

ऋषिकेश 10 फरवरी। कानून व्यवस्था को धता बताते हुए शातिर चोर एक घर में सेंध लगाकर कीमती जेवर और हजारों की नकदी ले उड़े। चोरी की वारदात को समय अंजाम दिया जब गृह स्वामी परिवार सहित कहीं बाहर गए हुए थे। पुलिस ने मामला संज्ञान में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।
रायवाला थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरीखुर्द गांव में निर्मल सिंह रांगड़ पुत्र स्वर्गीय राजमल सिंह का आवास है। बताया जा रहा है कि 9 फरवरी की की रात वह गांव में ही कुछ दूरी पर स्थित अपने पुराने घर में किसी काम से गए थे। देखने के लिए अपने सहकर्मी कमल सिंह को घर पर छोड़ गए थे। गांव के ही रहने वाले सहकर्मी की पत्नी की रात को तबीयत खराब होने पर वह अपने घर चला गया। शनिवार सुबह निर्मल सिंह रांगड़ के आवास पहुंचा तो दरवाजे के ताले टूटे देख उसके होश उड़ गए। अनहोनी के आशंका में उसने तत्काल निर्मल सिंह रांगड़ को सूचित किया। आनन-फानन में गृह स्वामी निर्मल पुराने घर से नए घर पहुंचे। बेडरूम में प्रवेश करने पर आलमारी खुली और लॉकर टूटा मिला। छानबीन करने पर लॉकर में रखी नकदी और जेवर गायब मिले। यही नहीं कमरों में सामान पूरी तरह से अस्त-व्यस्त मिला। ऐसा लग रहा था जैसे चोरों ने पूरे घर को इत्मीनान के साथ खंगाला हो।‌
सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान चलाने वाले पीड़ित गृह स्वामी निर्मल सिंह रांगड़ ने बताया कि चोर करीब 30हजार की नकदी, मंगलसूत्र, अंगूठी, कान के झुमके और टीवी ले उड़े हैं, जिसकी लिखित सूचना रायवाला थाना पुलिस को दे दी है।

जल्द खुलासा नहीं तो आंदोलन
रायवाला। खैरी खुर्द गांव में हुई चोरी की वारदात से जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों में आक्रोश है। जिला पंचायत सदस्य रीना रांगड़ ने रायवाला थाना पुलिस को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों पर नाराजगी जताते हुए शीघ्र खुलासे की मांग की है। जिला पंचायत प्रतिनिधि रमन रांगड़, ग्रामीण मनोज रावत, वीरेंद्र रांगड़, हीरा राणा सत्येंद्र, संतोष आदि ने चेताया कि जल्द छोरियों का खुलासा नहीं हुआ तो वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद