देहरादून 10 फरवरी। स्पेक्स देहरादून की ओर से अंतर्राष्ट्रीय महिला एवं बालिका विज्ञान दिवस पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं को तृतीय महिला विज्ञान संचारक सम्मान प्रदान किया गया।
शनिवार को देहरादून में सनराइज एकेडमी, गति संस्था, मंथन वेलफेयर सोसाइटी एवं कुसुम कांता फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में विज्ञान सेवा के क्षेत्र में प्रोफेसर वर्षा पार्चा, डॉ अर्चना बहुगुणा प्रोफेसर अनीता गहलोत, पर्यावरण बायो टेक्नोलॉज, डा. कौशल्या डंगवाल समेत डॉ दीपिका चमोली शाही, डॉ. अंकिता सिंह, डॉ. प्रीति खंडूरी, डॉ. मनीष मैठानी, डॉ. मीरा दास, सोनाली अग्रवाल, ईशा कलूड़ा, डॉ. मीनाक्षी रावत, डॉ. सुरभि पांडे को अलंकृत किया गया।सम्मान समारोह की संयोजिका मोना बाली ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला एवं बालिका विज्ञान दिवस पर गत वर्षो से महिला विज्ञान संचारक सम्मान उन महिला वैज्ञानिकों को देते आ रहे हैं जिनका विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य समाज को दिशा दे रहा है। मौके पर डॉ .ब्रजमोहन शर्मा राम, तीरथ मौर्य, श्रुति व्यास पूजा पोखरियाल, प्राचार्या पूनम शर्मा, प्रधानाचार्य नीतू तोमर, मोनिका, डॉ. हरीराज सिंह, अमित पोखरियाल अनिल जग्गी, नरोत्तम शर्मा आदि मौजूद रहे।