डोईवाला। ऋषिकेश शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी विनोद कोठारी को विश्व हिंदू परिषद के नगराध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है। कोठारी ने संगठन को गति देने और धर्म रक्षा के लिए कार्यकर्ताओं से बढ़कर का हिस्सा लेने का आह्वान किया।
दुर्गा चौक, भानियावाला स्थित बीएलडी होम स्टे में आयोजित विश्व हिंदू परिषद जिला ऋषिकेश के धर्म रक्षा निधि समर्पण कार्यक्रम में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान बजरंग दल के विभाग संयोजक नरेश उनियाल ने दल कार्यकर्ताओं से युवाओं को अधिक से अधिक जोड़ने के के साथ क्षेत्र में बढ़ रहे नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए आगे आकर युवाओं जागरूक करने की बात कही। बैठक में ऋषिकेश नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी विनोद कोठारी को विश्व हिंदू परिषद के नगराध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। मौके पर विहिप जिलाध्यक्ष राजेंद्र पांडे, जिला सत्संग प्रमुख गणेश उनियाल, जिला सह संयोजक अविनाश सिंह, जिला धर्माचार्य संपर्क प्रमुख पुर्षोत्तम कोठारी, जिला साप्ताहिक मिलन प्रमुख गौरव सैन, प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा, प्रखंड मंत्री विक्रम चंद, प्रखंड मंत्री धर्मेंद्र ग्वाडी, प्रखंड संयोजक राकेश लोधी, प्रखंड संयोजक हरीओम कुशवाहा, देवेंद्र राणा, नरेंद्र उनियाल, दीपक कपरुवाण, सौम्या चौधरी, गोपाल कुमार, भगत बिष्ट, महावीर प्रसाद, अर्पित द्विवेदी, विजय वर्मा आदि मौजूद रहे।