हरिद्वार 12 फरवरी। देश में होने वाले चुनाव को ईवीएम के माध्यम से ना कराकर बैलेट पेपर से कराए जाने समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर राष्ट्रीय दलित जागरण मंच के कार्यकर्ता हरिद्वार में गरजे। राष्ट्रपति को मांग पत्र प्रेषित कर शीघ्र प्रभावी कार्रवाई करने की मांग की।
सोमवार को राष्ट्रीय दलित जागरण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. कदम सिंह बालियान के नेतृत्व में मंच कार्यकर्ता हरिद्वार में बाल्मीकि चौक ललतारौ पुल के पास एकत्रित हुए। यहां देश में होने वाले आम चुनाव ईवीएम मशीन की जगह बेलेट पेपर से कराने, देश के विभिन्न विभागों में अनुसूचित जनजाति/जनजाति व पिछड़ी जाति का बैकलॉग कोटा तत्काल भरने, न्यायपालिका में लागू कोलेजियम सिस्टम को तत्काल समाप्त कर न्यायिक आयोग गठित करने और उसमें भी आरक्षण लागू करने, उत्तराखण्ड के विभिन्न हिस्सों में मलिन बस्तियों का विनियमितीकरण कर मालिकाना हक दिलाया जाने आदि मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान ललतारौ पुल पर सांकेतिक जाम लगाकर सरकार विरोधी नारेबाजी की। इसके बाद जुलूस की शक्ल में सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर सिटी मजिस्ट्रेट को माननीय राष्ट्रपति को संबोधित मांग पत्र सौंपा। मंच कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि जनहित से जुड़े मुद्दे पर जल सकारात्मक कार्रवाई होनी चाहिए।